दिव्य भोपाल, जिओ नेटवर्क यूज करने वाले ग्राहकों को अब सभी आउटगोइंग कॉल के पैसे देने होंगे , अर्थात जिओ सिम यूज करने वाले प्रत्येक ग्राहक को अब जिओ के अलावा किसी अन्य नेटवर्क जैसे आइडिया एयरटेल आदि में आउटगोइंग कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट देना होगा । गवर्नमेंट के द्वारा जियो को टर्मिनेशन शुल्क देने के लिए बाध्य किया जा रहा है।
जिओ नेटवर्क से अन्य ऑपरेटरों के नेटवर्क पर किए गए कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट इंटरकनेक्टिविटी यूजर्स चार्जेस आईयूसी का भुगतान करना होगा जिओ रिचार्ज अपने ग्राहकों से बसु लेगा , लेकिन 6 पैसे प्रति मिनट का इंचार्ज के बदले जियो अपने ग्राहक को उतना ही फ्री डाटा देगा , आई यू सी एक मोबाइल टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा दूसरे को भुगतान किए जाने वाली रकम होती है जिओ ग्राहकों से 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज करेगा।
आज से जियो ग्राहकों द्वारा किए गए सभी रिचार्ज पर अन्य मोबाइल ऑपरेटरों को किए गए कॉल पर आईयूसी टॉप अप वाउचर के माध्यम से 6 पैसा प्रति मिनट की मौजूदा आईयूसी दर से चार्ज लिया जाएगा । जब तक कि टी आर ए आई जीरो ट्रांजैक्शन चार्ज व्यवस्था लागू नहीं करती वर्तमान में यह तारीख 1 जनवरी 2020 है।
यहां नहीं लगेगा चार्ज,
* जिओ से जिओ कॉल पर,
* सभी इनकमिंग कॉल पर,
* जिओ से लैंड लाइन कॉल पर।
* वॉटस एप और फलेश टाइम जैसे अन्य प्लेटफार्म का उपयोग करके की गई कॉल ।
इस तरह से जिओ के ग्राहकों के जेब में अतिरिक्त बोझ पड़ेगा
( संयोग से जिओ न्यूज़)