दिव्य भोपाल -1 दिसंबर 2019 से देश में कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं । इन बदले नियमों के कारण आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा, 1 दिसंबर दिन रविवार से बीमा के प्रीमियम और रेलवे में खानपान तथा मोबाइल कॉल करने के साथ-साथ इंटरनेट डाटा भी महंगा हो सकता है ।जिओ, एयरटेल समेत अन्य कंपनी अपना टैरिफ भी बढ़ाने जा रही है ।हालांकि अभी इन कंपनियों की ओर से ऑफिशियल ऐलान होना बाकी है।
*-बीमा क्षेत्र में विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के मुताबिक बीमा पॉलिसी का प्रीमियम 15 परसेंट तक बढ़ सकता है । इस नियम के अनुसार बीमा पॉलिसी का प्रीमियम 1 दिसंबर 2019 से पहले बेची गई पॉलिसी पर नहीं पड़ेगा ।पॉलिसी बीच में बंद होने के 5 साल के भीतर ही उसे रिन्यू भी करा सकते हैं वर्तमान में की अवधि 2 साल की थी।
*-रेलवे क्षेत्र में रेलवे बोर्ड के पर्यटन एवं खानपान विभाग ने राजधानी, शताब्दी दुरंतो ट्रेनों में चाय नाश्ता खाना भी महंगा होगा, खास बात यह है, कि इन ट्रेनों की टिकट लेते वक्त ही नाश्ता एवं खाने के पैसे देने होंगे,रेलवे नया मेनू एवं शुल्क की जानकारी दिसंबर तक अपडेट कर देगा।
राहत की बात
*-गैस सिलेंडर, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने जा रहे हैं। इससे पहले लगातार बीते कुछ माह से रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में इजाफा हो रहा था, सूत्रों के अनुसार इस बार नए साल से पहले उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दिसंबर से रसोई गैस के दाम में कटौती हो सकती है।
*-ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों ग्राहकों को एनईएफटी सुविधा सातों दिन 24 घंटे मिलेगी, अभी इसका समय सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही होता था। खास बात यह है, कि जनवरी से इस पर शुल्क भी नहीं लगेगा।
*-आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों को 1 दिसंबर से दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालता है और कम बैलेंस होने के कारण ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो उस हर फेल ट्रांजैक्शन के लिए बैंक अब ग्राहकों से ₹20 चार्ज कटेगा।
(समाचार स्रोत दैनिक भास्कर)....