दिव्य भोपाल। भोपाल व इंदौर में प्रायोगिक तौर पर क्राइम अलर्ट ऐप शुरू किया जाएगा।यहां उसके सफल होने पर उसे प्रदेश के अन्य शहरों में भी लांच किया जाएगा। यह जानकारी जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे सकेगा। जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने सरकार की 1 साल की उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि हम सुशासन के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री शर्मा ने कहा कि आईटी के बेहतर इस्तेमाल से सरकार ने सुशासन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार राम वन गमन पथ को अलौकिक स्वरूप देने के लिए संकल्पित है। उस में आने वाले स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। भोपाल में राम वन गमन पथ की एक प्रतिकृति भी बनाई जाएगी।